न्यूयार्क, । डायबिटीज पीडि़तों में हृदय रोग के खतरे को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। इसका दावा है कि टाइप-2 डायबिटीज से पीडि़त 55 साल से कम उम्र की महिलाओं में हृदय संबंधी रोग का उच्च खतरा हो सक
ा है। डायबिटीज पीडि़त इस उम्र की महिलाओं में कोरोनरी हार्ट डिजीज का दस गुना ज्यादा जोखिम पाया गया है। जेएएमए कार्डियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, 28 हजार से ज्यादा महिलाओं पर करीब दशक भर तक किए गए एक शोध के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है। इनमें बीमारी से जुड़े 50 ज्यादा कारकों पर गौर किया गया था। अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की असिस्टेंट प्रोफेसर सामिया मोरा ने कहा, 'हमें कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक का खतरा देखने को मिल रहा है। इस उम्र में हृदय संबंधी समस्याओं के चलते इनकी उत्पादकता और समाज में इनके योगदान पर असर पड़ सकता है।' शोधकर्ताओं ने हृदय रोग से जुड़े करीब 50 बायोमार्करों का विश्लेषण किया। लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एलडीएल) कोलेस्ट्राल या बैड कोलेस्ट्राल और लिपोप्रोटीन इंसुलिन रेसिस्टेंस (एलपीआइआर) जैसे बायोमार्करों पर गौर किया गया। जहां सिर्फ एलडीएल कोलेस्ट्राल के संबंध का पता चला, वहां 55 साल से कम उम्र की महिलाओं में कोरोनरी हार्ट डिजीज का खतरा 40 फीसद ज्यादा पाया गया। जबकि एलपीआइआर का संबंध इस बीमारी के छह गुना ज्यादा जोखिम से पाया गया। शोधकर्ताओं ने कहा, 'डायबिटीज की रोकथाम हो सकती है, लेकिन यह एक ऐसी समस्या है, जिस पर हमें और शोध करने की जरूरत है।'
Comments