उदय चन्द माथुर हथीन : गौतस्करों द्वारा गौ रक्षकों पर फायरिंग करने के मामले में हथीन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर लिए गए हथीन निवासी एक आरोपी राकेश को रिमांड अवधि पूरी होने के पश्चा
त पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई अमर सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वाहन की आर.सी. एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 16 नवम्बर की रात्रि को गौ तस्करों ने पीछा कर रहे गौरक्षकों पर भंगूरी गांव के निकट फायरिंग की थी। अपने आपको घिरा देख गौ तस्कर वाहन को छोडकर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय पुलिस और गौरक्षकों ने गौ तस्करों के वाहन से 3 जिंदा गायों को मुक्त कराकर सकुशल गौशाला पहुंचा दिया था। इस संदर्भ में पुलिस ने पलवल निवासी गौरक्षक शैलेन्द्र की शिकायत पर गौतस्करों के नामजद सहित 307 तथा अन्य संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
Comments