हथीन/माथुर एसएसपी दीपक गहलावत के दिशा-निर्देशानुसार बहरौला स्थित नई पुलिस लाईन में रह रहे पुलिस कर्मचारियों के परिवारजन को नुक्कड नाटक का आयोजन कर उन्हें साईबर अपराध तथा कोराना माहमारी से
ातक परिणाम एंव बचाव बारे जागरूक किया गया। आयोजन के दौरान आयोजित नुक्कड नाटक का सभी ने लुत्फ उठाया। पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि बढते साईबर अपराध को देखते हुए पलवल पुलिस ने पुलिस लाईन के प्रागंण में एमएससी एजैंसी इंडिया प्राइवेट लिमिटिड व डिवनिटी सर्विस गुरूग्राम की संयुक्त टीम से आयोजन कराकर पुलिसकर्मियों के परिवारजन जिनमें महिलाएं, बच्चे तथा उनके माता-पिता को साईबर अपराध तथा कोराना माहमारी से घातक परिणाम एंव बचाव बारे जागरूक किया गया। इसके अलावा आयोजन टीम द्वारा आत्मरक्षा के गुर बच्चों को सिखाए गए, जिनको बच्चों द्वारा बारीकी से सीखा गया। बच्चों ने आयोजन के द्वारा कलाकारों के प्रर्दशन का आनन्द लिया।
Comments