पुन्हाना, कृष्ण आर्य गांव नंगला जमालगढ़ में पंचायत भूमि और कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ माननीय पंजाब एवं हरियाणा होईकोर्ट में गांव मानोता के सरपंच ने याचिका ड़ाली। जिस पर हाईक
र्ट में सुनवाई करते हुए जमीन पर हुए अवैध कब्जे को खाली कराने के निर्देश दिए। गांव नंगला जमालगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता आजम खान ने बताया कि गांव की पंचायत आठ एकड़ जमीन व कब्रिस्तान भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुए है व पक्के मकान बनाकर पूर्ण रूप से कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर गांव के सरपंच व मौजिज लोगों द्वारा कई बार जिला प्रशासन व वक्फ बोर्ड प्रशासन के अलावा सीएम विन्ड़ों के माध्यम से अवैध कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई जा चुकी, लेकिन कोई सुनवाई नही के बाद हाईकोर्ट में याचिका ड़ालने की कार्यवाहीं की गई। जिस पर माननीय हाईकोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को अवैध कब्जे को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी किए। स्थानीय लोगों ने पंचायत व कब्रिस्तान भूमि पर हुए कब्जे को जल्द से जल्द हटवाने के लिए पुन: स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अवैध कब्जे हटने से आम जन की परेशानी से निजात मिलेेगी।
Comments