हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव गढी विनोदा ग्राम पंचायत फंड में आई 9 लाख 42 हजार रुपये की धनराशि नियमों का उल्लंघन कर ग्राम सचिव द्वारा बैंक से निकालने की शिकायत जिला उपायुक्त नरेश नरवाल को की गई है
शिकायतकर्ता गढी विनोदा निवासी महेंद्र प्रताप ने कहा कि जिला परिषद पलवल द्वारा गांव में एक रास्ते के निर्माण हेतु उक्त धनराशि ग्राम पंचायत के बैंक अकाउंट में 23 दिसम्बर 2020 को आई थी। आरोप है कि उक्त धनराशि को अगले ही दिन 24 दिसम्बर को ग्राम सचिव ने अपने नाम से चेक काटकर उक्त धन राशि निकाल ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि सरपंच का कहना है कि उक्त धनराशि को उसने नहीं निकाला है और न ही कोई कार्य कराने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि उक्त ग्राम सचिव को 3 दिसम्बर 2020 को चार्जशिट किया गया है। इसके बावजूद भी उक्त ग्राम सचिव ने पंचायत के उपरोक्त खाते से 9 लाख 42 हजार रूपये चैक नम्बर 4337 द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर को निकाल लिए थे। शिकायतकर्ता ने जिला उपायुक्त से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
Comments