1 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा अभियान थावरिया राम दोहा को बनाया गया अध्यक्ष। फिरोजपुर झिरका ,पुष्पेंद्र शर्मा। अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली पर बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण में समाज क
हर वर्ग के हर व्यक्ति का सहयोग व समर्पण हो, इसे लेकर फिरोजपुर झिरका में ग्रामीण खंड की एक बैठक नरेश सिंगला की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से दोहा निवासी थावरिया को सर्वसम्मति से फिरोजपुर झिरका ग्रामीण खंड समिति का अध्यक्ष बनाया गया इसके अलावा राजकुमार गर्ग डॉ यतेंद्र गर्ग को खंड पालक दीपक को अभियान प्रमुख व प्रदीप को कोषाध्यक्ष निधि समर्पण अभियान बनाया गया। नरेश सिंगला ने 25 सदस्यीय समिति का गठन करते हुए कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य इलाके के 69 गांवों के हर घर से सुरक्षा अनुसार मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि लेकर श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म भारत में हुआ लेकिन बड़े दुर्भाग्य के कारण उन्हें लंबे समय तक अपनी जन्मस्थली में ही बिना मंदिर के रहना पड़ा । पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 5 अगस्त 2020 को भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा हुआ। अब इस पवित्र स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण होना है। यूं तो समाज में बड़े दानी व सज्जन लोग हैं। जो भगवान राम के मंदिर में दिल खोलकर दान दे रहे हैं लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह तय किया है कि कोई भी कार्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से किया जाए। चाहे वह सहयोग ₹10 के रूप में ही क्यों न हो हर घर से मंदिर निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करना ही समिति का उद्देश्य है। अभियान के तहत देशभर के 6 लाख गांवों में 12 करोड़ परिवारों के करीब 65 करोड़ लोगों से संपर्क करेंगे। हरियाणा प्रान्त में भी अभियान के तहत करीब 5700 गांवों व 1200 बस्तियों के प्रत्येक घर में अलख जगाएंगे। इस मौके पर फूलचंद सरपंच ,शेर सिंह पाडला, कुंदन, सतीश,पदम, संजय, भूप सिंह, बैजेंद्र,किरणपाल, सहित काफी मौजूद ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। फोटो समिति गठन के दौरान उपस्थित सदस्य
Comments