सुभाष कोहली। कालका। किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे अन्नदाताओं की हौंसला अफजाई करने आम आदमी पार्टी पंचकूला (व्यापार) संगठन के अध्यक्ष व क्षेत्र के समाजसेवी प्रवीन हुड्डा ने अपनी
टीम के साथ दिल्ली कूच किया। आप नेता प्रवीन हुड्डा ने बताया कि वो खुद व उनकी आप पंचकूला (व्यापार) संगठन की टीम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने परिवार सहित दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों की हौंसला अफजाई करने दिल्ली निकले हैं। क्योंकि लगभग दो महीनों से हमारे किसान भाई दिल्ली के बार्डरों पर कड़कड़ाती ठंड में अपने सारे काम छोड़ कर अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं, पर सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। किसान भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं जिनके दम पर हम सभी खाना खाते हैं। हुड्डा का कहना है कि किसानों का यह आंदोलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में उनकी हिम्मत बढाने व हौंसला अफजाई करने अपने बच्चों सहित दिल्ली जा रहे हैं। इस अवसर पर आप नेता प्रवीन हुड्डा ने सरकार के तानाशाही रवैये पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मोदी सरकार का देश के किसान के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद निंदनीय है। हुड्डा ने सरकार से भी गुजारिश की है कि किसानों के धैर्य का इम्तिहान न ले व जल्द से जल्द कृषि विरोधी कानूनों को वापस ले, ताकि कड़कड़ाती ठंड में बैठा किसान खुशी-खुशी अपनी घर वापसी कर सके।
Comments