हल्दी-दही फेसपैक का 3 हफ्तों तक करें लगातार इस्तेमाल और पाएं खूबसूरती के साथ खिली-निखरी त्वचा

Khoji NCR
2021-01-20 11:03:55

सर्दियों में त्वचा को बाकी सीज़न के मुकाबले ज्यादा केयर की जरूरत होती है जिसकी कमी से चेहरे पर कील-मुहांसे, ड्रायनेस जैसी कई समस्याएं नज़र आने लगती हैं। लेकिन स्किन को केयर की जरूरत होती है न

ि महंगे ट्रीटमेंट्स की, कई लोग इसका ये मतलब निकाल लेते हैं। तो आपको बता दें कि बहुत ही सस्ते और घर में मौजूद चीज़ों की मदद से आप कुछ ही हफ्तों में पा सकती हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन। तो आइए जानते हैं इसके लिए किन चीज़ों की होगी जरूरत। दही लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है और हल्दी भी ज्यादातर सब्जियों और रेसिपीज़ में इस्तेमाल होने वाले जरूरी मसालों में शामिल है तो आज हम इन दोनों से तैयार करेंगे फेसपैक जो है बेहद असरदार। कैसे? आइए इसकी भी बात कर लेते हैं। दही में कैल्शियम, वसा और मैग्नीशियम जैसे न्यूट्रिशन होते हैं जो त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करने के साथ ही बढ़ती उम्र के असर को भी कम करता है। वहीं हल्दी एंटीसेप्टीक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेंट्रीनामक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए हल्दी का स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। 1 बड़ा चम्मच दही, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस ऐसे तैयार करें फेसपैक एक कटोरी लेकर उसमें दही, हल्दी पाउडर, शहद और नींबू का रस मिक्स करें। इन सभी को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। लगाने का सही तरीका दही-हल्दी फेस पैक को अच्छी तरह से चेहरे पर गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए इसे लगाकर रखें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। फिर मॉइश्चराइजर क्रीम लगा लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें। हल्दी-दही फेसपैक के अनोखे फायदे - हल्दी-दही फेस पैक चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। - दही-हल्दी फेस पैक के लगातार इस्तेमाल से आपको मिलेगी गोरी और निखरी रंगत। - हल्दी-दही फेस पैक ड्रायनेस की समस्या को करता है दूर। - बढ़ती उम्र के असर को थामने में कारगर है हल्दी-दही का फेसपैक। - डेड स्किन दूर करने के लिए भी हल्दी और दही से बना फेस पैक है बेहतरीन। - डार्क सर्कल हटाने के लिए तमाम उपाय करके थक चुके हैं तो एक बार इस पैक को जरूर ट्राय करें।

Comments


Upcoming News