उदय चन्द माथुर हथीन : समीपवर्ती गांव आलीमेव निवासी अब्दुल गफ्फार ने सम्बंधित थाना बहीन में एक महिला सहित 9 लोगों के खिलाफ अपनी 16 वर्षीय नाबालिग लडकी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज
राया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उत्तरप्रदेश के मथुरा जिला अंर्तगत फालेन का नंगला निवासी मुनफेद उर्फ मुफ्फा, लल्लु, मुनीम, मकसूद और आलीमेव निवासी इकलास, खुर्शीदन, निसार, फारूक तथा राजस्थान के अलवर जिला अंर्तगत शेखपुर निवासी रोबिन के खिलाफ 365, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल सुशील कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments