हथीन/माथुर: स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्म दीप की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने बताया कि जिस द
न आप का टीका लगवाने का नंबर है, उस दिन यदि आप टीका लगवाने से चूक गए तो आपको 2 माह का इंतजार करना पड़ेगा। जिला पलवल प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि टीका केवल रोस्टर के हिसाब से ही लगेगा। पलवल जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के लिए सूची बना ली गई है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र को इसकी सूची भेजी गई है। प्रत्येक केंद्र पर उन्हीं का टीकाकरण होगा जिसका सूची के हिसाब से दिन निश्चित है। उन्होंने बताया कि इसके लिए टीकाकरण के लाभार्थियों को पूर्व में सूचना दी जा रही है। मोबाइल पर एसएमएस भेजने के साथ ही उन्हें फोन से सूचित किया जा रहा है। जो व्यक्ति टीकाकरण का समय निश्चित होने के बाद भी टीका लगवाने नहीं आएगा उसे प्रतीक्षा सूची में डाल दिया जाएगा। जब सूची में शामिल सभी लोगों को टीका लग जाएगा तब उनको टीका लगाया जाएगा।
Comments