सोनू वर्मा नूंह। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चालू शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए खण्ड स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता के आयोजन की प्रक्र
या जिला नूँह में प्रारम्भ हो चुकी है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन टेलीग्राम एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाँचों खण्डों में प्रतियोगिता के आयोजन की प्रक्रिया 25 जनवरी तक पूरी कर ली जायेगी। सभी खण्डों के लिए अलग अलग टेलीग्राम ग्रुप का गठन किया जा चुका है और जिले में स्थित सभी राजकीय और प्राइवेट उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के पात्र हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इन विद्यालयों के प्राचार्य या मुख्याध्यापक को अपने खण्ड के टेलीग्राम ग्रुप में जुडऩा अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी तक प्रत्येक विद्यालय से कम से कम एक विद्यार्थी का पंजीकरण इन्हीं ग्रुप में विद्यालय प्रमुख द्वारा कराया जाएगा। 24 जनवरी तक विद्यार्थियों के प्रदर्श/मॉडल के विडियो, फोटो और सारांश इन्हीं ग्रुप में शिक्षकवृन्द द्वारा डाले जायेंगे और 25 जनवरी को खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये जायेंगे। इस वर्ष की प्रतियोगिता का मुख्य विषय प्रौद्योगिकी और खिलौने है और इसके अंदर छ: उप-विषय रखे गए हैं। पर्यावरण अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य रक्षा और स्वच्छता, इंटरैक्टिव सॉफ्टवेयर, ऐतिहासिक विकास, गणितीय निरूपण। इसी प्रतियोगता के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा जिसका विषय दैनिक जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का कार्यान्वयन होगा। खण्ड स्तर पर प्रत्येक उप विषय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीगण को जिला स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के अवसर मिलेगा जिसका आयोजन 4 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। अधिकतम विद्यार्थीगण को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए और इसके लिए अपने विद्यालय के प्राचार्य या मुख्याध्यापक से बात करनी चाहिए। प्रत्येक स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे।
Comments