दोहा शांति वार्ता के बीच अफगान सेना ने तालिबान के ठिकानों पर की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए आठ आतंकी

Khoji NCR
2021-01-18 12:21:24

ताखर, । अफगान और तालिबान के बीच दोहा में शांति वार्ता चल रही है। इसी बीच अफगानिस्तान में तालिबानियों का कहर जारी है। इसके जवाब में अफगानिस्तान की सेना एक खास ऑपरेशन चलाकर चुन-चुन कर तालिबानी आ

तंकियों को मार रही है। अफगान नेशनल आर्मी के अनुसार रविवार को तखार प्रांत के ख्वाजा हाउस जिले में सेना ने स्ट्राइक करके आठ तालिबानी आतंकी को मार गिराया गया और सात को घायल कर दिया। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके साथ ही ताखर प्रांत में हमले के अलावा रविवार को ही अफगान सेना ने कंधार प्रांत के झेरिया और अरगंडब जिले में तालिबान के 25 और आतंकवादियों को मार गिराया और अन्य आठ को घायल कर दिया। इस दौरान सेना ने बड़ी मात्रा में उनके अड्डे से बड़ी संख्या में गोला-बारूद भी प्राप्त किए। रक्षा मंत्रालय ने एक और ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि सेना ने तालिबानियों के दो और ठिकानों में हमला कर बड़ी मात्रा में उनके हथियार बरामद कर नष्ट कर दिया। बता दें कि अफगानिस्तान पिछले कई सालों से हिंसा की चपेट में है। दोहा में चल रही अफगान-तालिबान शांति वार्ता के बीच हिंसा में तेजी देखी जा रही है। इसी के चलते अफगानिस्तान सेना तालिबान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Comments


Upcoming News