अलीगढ़ से चोरी हुए पिचहत्तर लाख के मोबाइल नूँँह आकर बेचे।

Khoji NCR
2021-01-18 12:08:29

चिराग गोयल/फिरोजपुर झिरका।- अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से डेढ़ महीने पहले तीन शोरूम के ताले चोरों ने तोड़कर लगभग 75 लाख रुपए के मोबाइलों को बदमाशों ने जिला नूँँह मैं भेज दिया था। इस मामले में अलीगढ़ प

लिस के एसपी ने नूँँह एसपी नरेंद्र बिजारणिया से सहयोग मांगा।नूँँह जिला पुलिस की टीम के सहयोग से अलीगढ़ पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए अपने हिरासत में लिया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित सिविल लाइंस क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले मोबाइल के तीन शोरूम का ताला तोड़कर बदमाशों ने लगभग 75 लाख रुपए के मोबाइल चोरी किए थे। जिसमें बताया जा रहा है कि फिर बदमाशों ने अलीगढ़ से चोरी किए इन मोबाइलों को नूँँह के कुछ दुकानदारों को भेज दिया था। इन दुकानदारों ने मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में चोरी के मोबाइल खरीद लिए थे। वहीं कुछ मोबाइल राजस्थान,मुंबई समेत अन्य जगहों पर बेच दिए थे। ईएमआई नंबरों से मिला सुराग:- अलीगढ़ पुलिस ने चोरी हुए मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाए तो इनके ईएमआई नंबर से पता चला कि इनमें से काफी मोबाइल नूँह क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं। इस पर प्रवर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मुनिराज ने एसपी से सहयोग मांगा। अलीगढ़ से एक टीम मेवात के लिए रवाना हुई।नूंह नरेंद्र बिजारणिया ने सीआईए पुनहाना की टीम को यूपी पुलिस के सहयोग के लिए तैयार कर दबिश देने के लिए भेजा। एसपी नूंह नरेंद्र बिजारणिया ने कहा की जांच टीम ने फिरोजपुर झिरका में कुछ मोबाइल और सिम बेचने वाले दुकानदारों को हिरासत में लिया है,मामले की जांच अभी जारी है।

Comments


Upcoming News