साहून खांन नूंह ऑल इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में आज दाइये इस्लाम मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब,ऑल इंडिया तंजीम उलामा ए हक़ के अध्यक्ष हज़रत मौलाना एजाज उर्फी कासमी, और ईरान क
सफीर समेत सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद पराचा और मुल्क व बेरून मुल्क के मशहूर व मारूफ शख्सियात के हाथों ऑल इंडिया तंजीम उलामा ए हक़ की तरफ से मेवात के कई लोगों को सम्मानित किया गया इस में मेवात के मशहूर मारुफ सामाजिक कार्यकर्ता नौजवान अलीमे द्दीन मौलाना साबिर मजाहिरी साक्रश को भी सम्मानित किया गया कोरोना वायरस की वजह से जिस दिन मुल्क में लोक डाउन हुआ मौलाना साबिर ने कहा हमने लोगों को उसी दिन से पूरी कोशिश करी अपनी जान की बाजी हथेली पर लेकर हम रात दिन लगे रहे कि किसी को हम से कोई फायदा पहुंच जाए और मौलाना साबिर ने कहा कि हमने इलाके में जहां जैसी जरूरत पड़ी लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश करी चाहे कहीं आग लगी हो या कहीं किसी बीमार का मामला हो या कहीं किसी गरीब बेटी की शादी का मामला हो या किसानों की हेल्प का मामला हो हमने लोगों से सो सो रुपया मांग कर और इकट्ठे कर कर लोगों तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं खास तौर पर हमारे गु़डगावा के साथी इस काम में हमारे पूरी हेल्प करते हैं और मौलाना साबिर ने कहा इंशाल्लाह इस अवार्ड से और हमें हौसला मिला है इलाका ऐ मेवात की मशहूर मारूफ शख्सियत मौलाना यहया करीमी मास्टर कासिम महूँ मौलाना शेर मोहम्मद अमीनी मौलाना हकीमुद्दीन अशरफी उठावडि भाई आसिम बडेड वगैरह ने कहा के मौलाना साबिर को हम बहुत-बहुत बधाई व मुबारकबाद पेश करते हैं इसके हकदार हैं मौके पर मौजूद मुफ्ती यूनुस कासमी साकरस कारी जकरिया उस्ताद मदरसा अफजलुल उलूम महूँ मास्टर शरीफ वगैरा ने कहा के आज बड़ी खुशी जाहिर करते हुए कहा के आप इसके हकदार हो
Comments