तावडू, : शहर व क्षेत्र में मौसम में बदलाव से ठंड का गहरा एहसास होने लगा है। रविवार को प्रात: कोहरे के साथ-साथ शीत लहरों के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा और वाहन रेंगते नजर
आए। वहीं पूर दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। लोगों को अलाव जला कर सर्दी से बचते हुए देखा गया। इस सर्दी से किसानों की फ सलों को भी फ ायदा पहुंचेगा। रोहतास, कासिम, अखतर, शेर खां, देशराज, बलबीर, रामकिशन, शेरू, रामलाल, नरेश कुमार, गणेश दास, मुकुट बिहारी, राजेन्द्र प्रशाद, कमल सिंह, जफ रू, मामला, फ तेह सिंह, प्रमोद कुमार, असरफ,, राजकुमार, विनोद कुमार, सीसराम, कमरू, धर्मसिंह व आजाद आदि ने बताया कि क्षेत्र में रबी की फ सलों में मुख्य रूप से सरसों व गेहंू की फ सल किसानों के पूरे साल की भरपाई करती है। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पड रही ठंड के चलते किसानों की फ सलों को फ ायदा होगा। वहीं रविवार को कोहरे व ठंडी हवाओं के चलते पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए, जिससे लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा।
Comments