हथीन/माथुर : भारतीय जनता पार्टी के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में विशेष रूप से हथीन के विधायक प्रवीण डागर व पलवल के विधायक दीपक मंगला मौजूद रहे। इस मौ
े पर विधायक डागर व मंगला ने संयुक्त रूप से कृषि कानून की महत्ता को विस्तृत रूप से प्रकाशित किया तथा छोटे से छोटे बिंदुओं पर भी गहनता से चर्चा की व किसान हित में इसके फायदे बताए। उन्होंने कहा कि आज कुछ विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने जिस प्रकार किसान आंदोलन को हाईजैक करके लोगो को भ्रमित करने का कार्य किया है, उसके लिए संगठन की तरफ से भाजपा कार्यकर्ताओं को आम लोगों व किसानों के बीच जाकर अपना पक्ष रखने का निर्देश मिला। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले के महामंत्री वीरपाल दीक्षित व राजेंद्र बैंसला ने बताया कि प्रत्येक मंडल में कम से कम 3-4 कार्यकर्ताओ की 10-10 टीम बनाकर 19 से लेकर 25 जनवरी तक पूरे हफ्ते लोगों के बीच जाकर कानून के विषय मे अपना पक्ष रखे व उनकी प्रतिक्रिया भी जाने ताकि बारीकी तौर पर किसानों व अन्य लोगो का पक्ष भी सरकार तक पहुंच सके। बैठक में कर्मबीर यादव, महेंद्र भडाना, राजीव कत्याल, अजय डागर, मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह उर्फ नवीन, जगमोहन गोयल, गीता सौरोत, विजय सिंगला, यशमा सिंह, योगेश नौहवार, रश्मि सहरावत, जयराम प्रजापति, देवांशु गॉड, यशपाल भारद्वाज, विश्वास, ताहिर खान, प्रेमराज तँवर, जगवीर चौहान, शिव कुमार, राकेश गर्ग, सुनील भारद्वाज, सुरेंद्र सिंगला, जोगिंदर देशवाल , वीरेंद्र शर्मा, मुकेश डागर आदि मौजूद रहे।
Comments