बच्चों को स्वास्थ्य दिमाग, सकारात्मक दृष्टिकोण व तनाव मुक्त बनाने के लिए स्कूलों में चलाया जाएगा मेडिटेशन कार्यक्रम|

Khoji NCR
2021-01-17 15:05:34

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों के तनाव को कम करने के उद्देश्य से मेडिटेशन कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस मैड

टेशन कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को हसनपुर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से की गई। मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स ने बताया कि मेडिटेशन बच्चों को विभिन्न प्रकार से स्वस्थ बनाने, ध्यान केंद्रित करने, स्वस्थ दिमाग सकारात्मक दृष्टिकोण तथा तनाव से उभारने में विशेष कारगर है। आज के युग में हर व्यक्ति अपने आप में एक तनाव भरी जिंदगी जी रहा है। इसी प्रकार स्कूली बच्चे भी किसी न किसी बात को लेकर तनाव में रहते हैं। स्कूली बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए स्कूलों में मेडिटेशन द्वारा बच्चों को तनाव मुक्त करने की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला के स्कूलों में मेडिटेशन कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए मेडिटेशन कार्यक्रम बच्चों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होंगे। जिला पलवल में इस तरह के मेडिटेशन कार्यक्रम की शुरुआत होना, प्रदेश में सरकारी स्कूलों में एक नई तरह की शुरुआत है। जिला शिक्षा अधिकारी व उनके विभाग के मुख्याध्यापकों व अध्यापकों के सहयोग से इस मैडिटेशन कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाया जाएगा तथा सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान मेडिटेशन करवाया जाएगा। उन्होंने मेडिटेशन कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्राओं को ध्यान लगाने के लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरे जीवन में मानव तनाव ग्रस्त रहता है। मेडिटेशन तनाव मुक्ति का एक बेहतरीन तरीका है। यह ध्यान मौजूदा समय में एकाग्रचित करने से हमारे बेहतर एकाग्रता, ध्यान केंद्रित करने और तनाव को कम करने में मदद करता है। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय हसनपुर की छात्राओं ने मेडिटेशन किया। उन्होंने मेडिटेशन में काफी रूचि दिखाई और बच्चों द्वारा बताया गया कि मेडिटेशन विधि द्वारा तनाव को कम किया जा सकता है। अगर हम इसे रोजाना करें तो इससे काफी हद तक तनाव कम होगा और पढाई में अधिक ध्यान लगेगा। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि बच्चों में स्वस्थ दिमाग विकसित करने, फोकस बढ़ाने तथा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के दृष्टिगत मेडिटेशन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। अब जिला के माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालयों के लगभग 60 हजार बच्चों को स्कूलों में रोजाना प्रार्थना में मेडिटेशन करवाया जाएगा, जिससे बच्चों को प्रतिदिन प्रात ध्यान लगाने के कार्य में रूचि बढगी। इस कार्य को करवाने के लिए स्कूल के पीटीआई अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर हसनपुर के खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News