नुह जिले के गांव टूण्डलका में आईआरबी की टुकड़ी की गई तैनात

Khoji NCR
2021-01-17 15:01:08

राकेश वर्मा पुन्हाना: नुह जिले में आईआरबी की टुकड़ी तैनात कर दी गई है। आईआरबी के जवान मनजीत कुमार ने बताया कि कुछ दिन में ही इस कैंप की बाउंड्री का काम पूरा कर लिया जाएगा साथ-साथ उन्होंने बताय

कि यहां पर हॉस्पिटल स्कूल की सुविधा यहां पर उपलब्ध कराई जाएगी वही क्षेत्र के लोगों भारी खुशी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि पुन्हाना शहर से लगते हुए टूंडलाका गांव में आइआरबी की तैनाती से क्षेत्र का विकास होने के साथ ही यहां पर होने वाले अपराध में भी काफी हद तक कमी आएगी।बता दें कि करीब 3 वर्ष पहले टूंडलाका ग्राम पंचायत से गृह मंत्रालय विभाग ने गांव में सीआरपीएफ कैंप बनाने के लिए 85 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसके बाद से यहां पर किसी न किसी बटालियन की तैनाती की चर्चाएं चली आ रही थी, लेकिन अब प्रशासन व सरकार ने यहां पर आइआरबी की तैनाती शुरू कर दी है। टूंडलाका गांव में आईआरबी की तैनाती करना भाजपा सरकार व प्रशासन की अच्छी पहल है। इससे क्षेत्र में वाहन चोरी सहित अन्य अपराधों में काफी हद तक कमी आयगी

Comments


Upcoming News