महिला हेल्प लाईन 1091 की शिकायत की सुनवाई करने गई पुलिस टीम से अभद्र व्यवहार करने तथा जान लेवा हमला करने आरोप में एक और आरोपी गिरफ्तार|

Khoji NCR
2021-01-17 15:00:04

थाना झांसा पुलिस ने महिला हेल्प लाईन 1091 की शिकायत की सुनवाई करने गई पुलिस टीम से अभद्र व्यवहार करने तथा जान लेवा हमला करने आरोप में किया एक और आरोपी को किया गिरफ्तार| थाना झांसा पुलिस ने महिला ह

ेल्प लाईन 1091 की शिकायत की सुनवाई करने गई पुलिस टीम से अभद्र व्यवहार करने तथा जान लेवा हमला करने आरोप में रघुबीर सिंह पुत्र तारा चन्द वासी झीवंरहेडी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी| यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2021 को महिला हेल्पलाइन 1091 से शिकायत मिली थी कि नैबो देवी पत्नी सुरेश कुमार वासी झिवरहेडी के साथ रवि, हैप्पी पुत्र गुरदेव सिंह ने मारपीट की है| जिसकी शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए मौका पर सहायक उप निरीक्षक रणबीर सिंह, हवलदार अजय कुमार गाडी सरकारी जिसका चालक HC प्रवीन कुमार की टीम गांव झिवरहेडी में नैबो देवी पर पहुंची तो नैबो देवी का पति सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ रवि, हैप्पी पुत्र गुरूदेव सिंह के घर पहुंचे गुरूदेव सिंह मकान से बाहर अपने दाहिने हाथ मे डण्डा बांस लेकर गाली देते हुऐ आया और जब तक पुलिस टीम बोलने लगी तो उसने सहायक उप निरीक्षक रणबीर सिंह के सिर मे बाई साईड डण्डा मारा जिससे वह मौका पर ही बेहोस हो गया| उसके साथी हवलदार अजय कुमार को भी आरोपी ने हाथो पर डण्डे मारे| आऱोपी गुरूदेव सिंह ,रामबीर सिंह व निर्मला देवी वा तीन चार व्यक्तियो ने (अन्य) पुलिस डियुटी के दौरान सरकारी कार्य मे बाधा डालकर उनके साथ मारपीट की तथा सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली तथा जान से मरने की धमकी दी| जिसको मौका से हवलदार अजय कुमार, चालक प्रवीण कुमार सुरेश कुमार उसको LNJP हस्पताल कुरूक्षेत्र में ले गये| डॉक्टर साहब ने पुलिस टीम का डॉक्टरी परिक्षण करके सहायक उप निरीक्षक रणबीर सिंह को सिर में गहरी चोट लगनी दर्शाई | पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके जाँच सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार कुमार को सौंपी गई| सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार ने प्रबंधक थाना झांसा जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में जाँच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी रघुबीर सिंह पुत्र तारा चन्द वासी झीवंरहेडी को उसके घर से काबू करके गिरफ्तार कर लिया| आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया| जाँच जारी है|

Comments


Upcoming News