सोनू वर्मा नूह। डिजिटल एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन संस्था ने डिजिटल सार्थक नाम से महिलाओं के लिए डिजिटल कौशल कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें डिजिटल सार्थक के माध्यम से 1000 महिलाओं को डिजिटल कौशल ब
ाया जाएगा ताकि महिला सशक्त नियोक्ता के रूप में सशक्त समाज बना सके। डी.ई.एफ ने प्रशिक्षकों को एक स्मार्टफोन और एक प्रिंटर द्वारा 1000 महिलाओ को उद्यमी बनाया जाएगा। यह परियोजना जिले नूह के 10 गांवो आकेड़ा, मालव, खेड़ा, सलम्बा, सालाहेडी, अड़बर,घासेड़ा, रेहना, बिवां व अन्य गांवों में किया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री आफताब अहमद जी थे जिन्होंने महिलाओ को समाज की रीढ़ की हड्डी बताई और कहा कि अगर किसी भी समाज को मजबूत व सशक्त बनाना है तो महिलाओं को मजबूत बनाया जाए तभी हम सशक्त समाज बना सकते हैं। इस मौके पर सरपंच फखरुद्दीन ग्राम पंचायत टाई, जिला आजीविका मिशन से प्रबंध सोनिया, जिला महिला फेडरेशन से शाहिदा, सार्थक और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम ग्राम सचिवालय टाई (डिजिटल हब) में आयोजित किया गया। सभी को डिजिटल साक्षरता, स्मार्टफोन का उपयोग, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया का उपयोग और ऐसे अन्य विषयों पर जानकारी दी गई और विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आज डिजिटल युग के समय मे समाज को डिजिटाइजेशन के माध्यम से ही मजबूत किया जा सकता है । महिला प्रशिक्षण के साथ सार्थक ग्रामीण महिलाओ को डिजिटल सेवाएं प्रदान करती प्रदान करेगी ताकि समाज मे योजनाओं और सरकारी कार्यों के बारे में जागरूकता और पहुंच बन सके । कार्यक्रम को यूएसऐड और डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन की साझेदारी में कार्यान्वित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिजिटल एम्पावरमेंट फ़ाउंडेशन से प्रोजेक्ट ऑफिसर मो. आरिफ टाई, समर खान प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सगीर फील्ड ऑफिसर व आलम खान सूचना संयोजक, साजिद, मुस्तकीम, उमर, अल्ताफ़ हुसैन धांधूका व अन्य स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।
Comments