जरूरतमंद महिलाएँ केंद्र से बन सकेंगी आत्मनिर्भर :- अंकिता अधिकारी

Khoji NCR
2021-01-17 14:55:01

रोटरी क्लब पलवल सिटी के सौजन्य से शुरू हुआ केंद्र पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- जरूरतमंद बेटियों को सिलाई के माध्यम से स्व-रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब पलवल सिटी, चौ. ह

रालाल मैमोरियल एजुकेशनल एवं सिंगर इंडिया के सौजन्य से छज्जूनगर गांव स्थित चौ. हीरालाल मैमोरियल स्कूल छज्जूनगर में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र में 35 मशीनें लगाई गई है। इसका शुभारंभ नगराधीश अंकिता अधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन काटकर किया। विविष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल व उपजनपद अधिकारी रो. धीरेंद्र श्रीवास्तव ने क्लब का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान नरेंद्र बैंसला व प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. धर्मवीर चौहान ने की, जबकि मंच संचालन रो. कंवर कुलदीप सिंह ने किया। सीटीएम अंकिता अधिकारी ने कहा कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए क्लब ने यह कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस सिलाई-कढ़ाई सेंटर में छात्राओं के साथ उन महिलाओं को भी लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि सिलाई-कढ़ाई सीखकर वह अपने पैरों पर खड़ी होकर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती है। संस्था के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने कहा कि क्लब समय-समय पर समाजसेवा केकार्यों में विशेष भूमिका निभाता रहता है। उन्होंने कहा कि क्लब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्य करता रहता है। प्रोजेक्ट चेयरमैन धर्मवीर चौहान ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि छात्राओं को इसके लिए सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा, जिसका लाभ उन्हें भविष्य में भी मिल सके। इस अवसर पर चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि गांव की यदि कोई विधवा महिला अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं है तो उसकी शादी का खर्चा रोटरी क्लब पलवल सिटी के बैनर तले कराया जाएगा। सिलाई केंद्र के शुभारंभ अवसर पर गांव के भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से सिंगर कंपनी से जितेंद्र गील, दया मैडम, ऊषा बैंसला, कुशुम गौर, शिक्षा डागर, अनुराग सिंगला, संदीप अग्गी, अनिल गोसाई, संजय तायल, नीरज गुप्ता, रितेश कुमार, संदीप जेलदार, भगत सिंह डागर, डॉ. रुप कुमार, प्रोजेक्ट उप चेयरमैन, ब्रहमदत्त कौशिक, वीरेंद्र गहलौत, पवन अग्रवाल व ओपी गावा सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Comments


Upcoming News