कुरुक्षेत्र,17जनवरी(सुदेश गोयल ): शनिवार को कोरोना से बचाव के देशव्यापी टीकाकरण अभियान में पहले दिन कुरूक्षेत्र जिला के थानेसर ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया
या है। यह जानकारी लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और हृदय एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने आज दी। उन्होंने बताया कि थानेसर ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल का चुनाव किया गया था और उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदाता सौ सरकारी एवं निजी चिकित्सकों और कर्मचारियों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था; जिसके तहत 93 लाभार्थियों ने शिक्षा से कोविन पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया था। शनिवार देर रात 9:00 बजे तक चले इस अभियान में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाले 115 चिकित्सकों और कर्मचारियों ने इस बीमारी से बचाव के टीकाकरण का लाभ उठाया। इस तरह थानेसर ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 15 फ़ीसदी ज्यादा प्राप्त कर लिया गया। डॉ. ममगाईं ने बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ संजीवनी का काम करने वाले शनिवार को शुरू इस अभियान में इस संस्था के 12 चिकित्सकों,5 नर्सिंग अधिकारी, 4 तकनीकी अधिकारी, दो फिजियोथैरेपिस्ट दो डाटा एंट्री ऑपरेटर ,10 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 16 सफाई कर्मचारी, तीन सुरक्षा कर्मचारी, दो लिपिक, एक ड्राइवर ,एक धोबी ने भाग लिया और निजी स्वास्थ्य क्षेत्र से सिग्नल अस्पताल के 26, अग्रवाल नर्सिंग होम के 12 ,भारद्वाज अस्पताल के चार ,आरोग्यं अस्पताल के 10, शिवम बाल रोग अस्पताल के एक, डॉक्टर सेठी नर्सिंग होम से दो और गौड़ हॉस्पिटल से एक कर्मचारी ने इस अभियान को सफल बनाने में अपनी आहुति दी। डॉ. शैली ने बताया कि इस अभियान में भाग लेने वालों में सीनियर सिटीजन फॉर्म के अध्यक्ष एवं नगर के जाने-माने वरिष्ठतम शल्य चिकित्सक 75 वर्षीय डॉ. ए.सी. नागपाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.केदार गर्ग ,डॉ.अजय शर्मा, लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. अरविंद चहल, छाती एवं क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव चावला, डॉक्टर दंपत्ति -निजी फिजीशियन डॉ. सोमनाथ सेठी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन सेठी मुख्य रूप से शामिल हैं। डॉ.ममगाईं के मुताबिक जिन 115 लोगों ने कोविड-19 से बचाव का टीका लगवाया है; उनमें से एक को भी इससे कोई भी विपरीत अथवा दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है; जिससे यह सिद्ध हो गया है यह टीका सुरक्षित है। डॉ.शैली ने बताया कि कोरोना से बचाव के टीकाकरण के लिए कोविन एप /वेबसाइट पर अनिवार्य पंजीकरण के बाद प्राथमिक प्रमाण पत्र दिया जाएगा और 28 दिन बाद दूसरी रोज लेने के उपरांत टीकाकरण होने का पूर्ण डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा। इसमें लाभार्थी का नाम ,टीका लगाने की तारीख व अन्य जानकारी होगी।इस पर लगे क्यू.आर.कोड से लाभार्थी की पूरी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने जनता को चेताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान की आड़ में कुछ लोग फ्रॉड करने लगे हैं; जिनसे बचने की जरूरत है। इसके लिए वे सरकारी कोविन ऐप/ वेबसाइट पर ही अपना नाम दर्ज कराएं। डॉ. शैली ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले अधिकारियों जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह,डॉ. गुरुप्रीत सिंह , नर्सिंग अधिकारी गुरमीत कौर अरुणा, सरोज, राजेंद्र कौर, लिपिक अतुल शर्मा, धीरज प्रजापत, विकास मलिक, राममेहर शर्मा डाटा एंट्री ऑपरेटर लोकेश, रेखा सहित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई और साधुवाद देते हुए उम्मीद जताई कि वे इस राष्ट्रव्यापी महायज्ञ में निष्ठा पूर्वक अपनी आहुति देने में पूर्ववत अग्रसर रहेंगे।
Comments