अभियान को लेकर जिला बैठक का हुआ आयोजन नूंह। अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली पर बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण में समाज के हर वर्ग के हर व्यक्ति का सहयोग व समर्पण हो, इसे लेकर नूंह के हिंदू
विद्या निकेतन में एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आर एस एस के प्रांत शारीरिक प्रमुख हेमराज ने मुख्य वक्ता के रूप में बैठक में उपस्थित कारसेवकों, समाज के प्रमुख लोगों, नारी शक्ति तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। हेमराज ने कहा कि भगवान राम का जन्म भारत में हुआ लेकिन बड़े दुर्भाग्य के कारण उन्हें लंबे समय तक अपनी जन्मस्थली में ही बिना मंदिर के रहना पड़ा । पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 5 अगस्त 2020 को भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। अब इस पवित्र स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण होना है। यूं तो समाज में बड़े दानी व सज्जन लोग हैं। जो भगवान राम के मंदिर में दिल खोलकर दान दे रहे हैं लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह तय किया है कि कोई भी कार्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से किया जाए। चाहे वह सहयोग ₹10 के रूप में ही क्यों न हो। इसी विषय को लेकर पूरे हरियाणा प्रांत के साथ-साथ नूंह जिले में भी अभियान चलाया जा रहा है कि संघ के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में जाकर भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण व सहयोग मांगेंगे। अभियान के तहत देशभर के 6 लाख गांवों में 12 करोड़ परिवारों के करीब 65 करोड़ लोगों से संपर्क करेंगे। हरियाणा प्रान्त में भी अभियान के तहत करीब 5700 गांवों व 1200 बस्तियों के प्रत्येक घर में अलख जगाएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जगदीश, संगेल गौशाला के अध्यक्ष जय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता चिरंजी लाल सैनी, एच एस एस सी के पूर्व सदस्य सुरेंद्र उजीना, गौसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन, भानीराम मंगला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ऑलदोका, दुर्गा वाहिनी की प्रान्त सह संयोजिका नेहा सिंह, जसवंत, बंटी नगीना, राजकुमार, आर एस एस के जिला कार्यवाह विनोद कुमार, धर्म जागरण विभाग के संयोजक टेकचंद, अर्जुन देव चावला, डॉक्टर महेंद्र गर्ग, मीना ठाकुर, गिरिराज प्रसाद समेत समाज के अनेक प्रबुद्ध लोग बैठक में उपस्थित रहे।
Comments