डोरीलाल गोला जिला पुलिस प्रशासन द्वारा इन दिनों चल रहे सडक़ सुरक्षा अभियान की होडल में पूरी तरह से धज्जियां उडी हुई है। नेशनल हाइवे करमन बॉर्डर से बावरी मोड व होडल-नूंह मार्ग पर पिछले तीन दिनो
ं से वाहनों का कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहता है जिसके कारण लोगों को कई-कई घंटे इस जाम में फसकर अपने गंत्वय स्थानों तक पहुंचने में देरी हो जाती है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की ढुलमुल कार्यशैली के चलते लोगों को यातायात जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। यातायात जाम के कारण दोपहिया वाहनों का निकलना भी दुर्लभ हो गया है। कृषि बिल कानून के विरोध दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने नेशनल हाइवे बावरी मोड पर नाका लगाकर भारी वाहनों का रूट मेवात की ओर डायवर्ट किया हुआ है। पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली के चलते पिछले तीन दिनों से नेशनल हाइवे करमन बॉर्डर से बावरी मोड तथा होडल-नूंह मार्ग पर वाहनों के कारण पूरी तरह से यातायात जाम लगा हुआ है। यातायात जाम के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी हुई है। इस हाइवे जाम का असर होडल बाजार में भी साफ देखने को मिल रहा है। एक ओर तो पुलिस प्रशासन जिले में सडक सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है वहीं दूसरी ओर होडल में लगा वाहनों का जाम प्रशासन के इस अभियान की धज्जियां उडाने में लगा है। यातायात जाम के कारण दोपहिया व चौपहिया वाहनों का निकलना दुर्लभ हो गया है। जाम के कारण लोगों को यहां से निकलने में काफी दिक्कतें उठानी पड रही हैं और अपने गंत्वय स्थानों तक पहुंचने में हमेशा देरी हो जाती है। क्या कहते हैं थाना प्रभारी:- थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी का कहना है कि दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को नेशनल हाइवे बावरी मोड से मेवात की ओर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ ट्र्रक चालकों की गलती के कारण यातायात जाम की समस्या पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि चौराहे पर तैनात पुलिस जाम को खुलावाने में प्रयासरत है।
Comments