घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-01-16 10:45:30

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में अमन पुत्र दिलबाग सिंह वासी

सेक्टर-8 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी 2021 को विपिन परोचा पुत्र रेसपाल परोचा वासी सेक्टर-3 ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2021 को वह किसी काम से दिल्ली गया हुआ था और उसके घर में कोई नहीं था। जब उसने अपने घर मे लगे हुए कैमरो की फुटेज अपने फोन में दिल्ली में ही देखी तो पता चला कि रात को करीब 1 बजे उसके मकान में दो अज्ञात लडकों को उसके घर की दिवार कुदकर उसके घर का ताला तोड़ते हुए दिखाई दिये। जो घर मे घुसकर घर का किमती समान व नगदी चोरी करके ले गये हैं। जिसकी शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले की जांच उप निरीक्षक रमेश चन्द को सौंप दी गई। दिनांक 15 जनवरी 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में हवलदार कुलदीप सिंह, ललीत कुमार व सिपाही श्रवण कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में मारुति शोरुम सेक्टर-5 के कट पर मौजुद थी कि पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि सेक्टर-3 में चोरी करने का एक आरोपी इस समय सेक्टर-5 की तरफ से आने वाला है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबर के ईशारे पर एक लड़के को काबु करके उसका नाम पता पुछा। जिसने अपना नाम अमन पुत्र दिलबाग सिंह वासी सेक्टर-8 कुरुक्षेत्र बताया। जिसने आरोपी की गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने सेक्टर-3 के मकान में घुसकर चोरी की थी। जिसने घर से चोरी किए गए सामान में से एक घड़ी, चार हजार रुपये नगद व वारदात के समय प्रयोग की गई लोहे की रोड़ बरामद करवा दी। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है।

Comments


Upcoming News