साहून खांन नूंह नुह मुख्यालय स्तिथ कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साप्ताहिक ऑनलाइन क्विज कंपीटिशन को मुख्याध्यापक मोहम्मद हारून प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चो को करवा रहे है। ।इसमें वि
्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया है। आपको बता दे विभाग द्वारा प्रति सप्ताह विज्ञान, गणित की क्विज होती है जिसको गूगल फॉर्म के माध्यम से पूरा करना होता है। लेकिन बहुत से बच्चों को समस्या रहती है वो इसको कैसे पूरा करे । इसके लिए आज स्कूल में मुख्याध्यापक मोहम्मद हारून ने बच्चो को खुद प्रोजेक्टर चलाकर बच्चो को जागरूक किया की कैसे लिंक को ओपन करना है, कैसे उस पर प्रश्नों का जवाब देना है,जवाब देने के बाद कैसे सबमिट करना है। मोहम्मद हारून ने बताया कि देखने मे आता है कि बहुत से बच्चों को प्रश्नों के जवाब आते है लेकिन उनको वो ऑनलाइन नही कर पाते । इसके लिए आज सभी बच्चो के लिए विशेष कक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। फिर भी अगर बच्चो की कोई समस्या आती है वो हर सप्ताह इसके ऊपर अलग से तैयारी करवाते रहेंगे। उन्होंने कहा की आज तकनीकी का युग है इससे सभी बच्चो को अवगत रहना चाहिए तभी आप होने वाली प्रतियोगिया में भाग लेकर दुसरो से आगे जा सकेंगे। इस मौके प्रिसिपल सद्दीक अहमद ने मोहम्मद हारून के कार्य को सरहानीय बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हमारा स्कूल हमेशा ही प्रयासरत है और साप्ताहिक क्विज कंपीटिशन विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास को लेकर ही करवाया जाता है इससे बच्चों की अपनी तैयारी का पता चलता है कहाँ कमी रह गयी है।इस दौरान विषय अध्यापक एवम सभी कक्षाओं की बालिकाए मौजूद रही।
Comments