चिराग गोयल/फिरोजपुर झिरका। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील कुमार झा के निर्देशानुसार ए सर्टिफिकेट के लिए ए
सीसी छात्राओं का प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया गया।आपको बताते चलें वर्ष 2019 में यहां पर एनसीसी की शुरुआत हुई थी,इसमें 50 कैडेट्स ने भाग लिया। जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा 150 नंबर की तीन चरणों में आयोजित की गई।इस अवसर पर पर्यवेक्षक नायब सूबेदार,राजवीर सिंह,हवलदार जितेंद्र,हवलदार वाई संता ने ड्रिल टेस्ट, वेपन ट्रेनिंग और आर्मी के विशेष विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया।एनसीसी के केयरटेकिंग ऑफिसर कुसुम मलिक ने बताया कि छात्राएं सीएनसीसी का यह सर्टिफिकेट प्राप्त करके छात्राओं को सरकारी नौकरी तथा अन्य कार्यों में वृद्धि होगी और इसके साथ साथ चरित्र का निर्माण होगा और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सीनियर प्रवक्ता डॉक्टर पवन कुमार यादव ने कहा यह छात्राएं दूसरी अन्य छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देंगे और पिछले 2 सालों से इन छात्रों में एनसीसी लेने के बाद बहुत ही सकारात्मक बदलाव आए हैं इनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है, प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों में अनिवार्य कारना चाहिए।
Comments