साहून खांन नूंह पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाते हुये प्रबधक थाना बिछौर निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने OLX SITE पर विज्ञापन दिखाकर अवैध हथियार क
बल पर लूट करने के मामले में संलिप्त आरोपी साहिद ऊर्फ साहिब ऊर्फ मोटा निवासी तिरवाड़ा को किया गिरफ्तार :- पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 10.05.2019 को हरेंन्द्र सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी गांव जट्टारी जिला अलीगढ़ (यू0पी) को ओलैक्स एप साईट पर स्कार्पीयो गाड़ी दिखाकर व मोबाइल फोन द्वारा संपर्क करके उसे व उसके भाई अमित कुमार व विनोद कुमार को दिनांक 11.05.2019 को ठेक गांव पैट्रोल पंप पर बुलाकर और वहां से बिजेंद्र सिंह उपरोक्त व अन्य को दो लङको द्वारा स्पलैडर मोटरसाइकिल पर अपने पीछे-पीछे गाङी दिखाने के बहाने बढा व डूडौली गांव के बीच ले जाकर जहां पर पहले से ही चार-पाँच अन्य शख्स मोटरसाइकिल सहित मौजूद थे । सभी ने मिलकर हरेंन्द्र सिंह ,अमित कुमार व विनोद कुमार उपरोक्त से अवैध हथियार के बल पर 3 लाख रुपये कैश व दो मोबाइल फोनों को लूट लिया तथा फरार हो गये । जिसके संबध में हरेन्द्र सिंह उपरोक्त की दरखास्त पर संबन्धित धाराओं में एक मुकदमा नंबर 82/2019 थाना बिछौर में दर्ज रजिस्टर किया गया । जिसमें तीन आरोपियों को थाना बिछौर पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा वारदात में लूटे गये रुपयों मे से 9450 रुपये को बरामद किया जा चुका है । दिनांक 15.01.2021 को गुप्तचर की सुचना पर प्रबधक थाना बिछौर निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने उपरोक्त मुकदमा में अन्य सह-आरोपी साहिद ऊर्फ साहिब ऊर्फ मोटा पुत्र हबीब निवासी तिरवाड़ा को दबिश देकर उसके घर गांव तिरवाड़ा से काबू करने में विशेष सफलता हासिल की है । आरोपी को नियमानुसार दिनांक 15.01.2021 को उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार करके गहनता से पुछताछ की गई। पूछताछ करने उपंरात वारदात में लूटे गये रुपयों मे से 3000 रुपये को आरोपी साहिद ऊर्फ साहिब ऊर्फ मोटा उपरोक्त ने बरामद कराया है । दिनांक 16.01.2021 को नियमानुसार आरोपी साहिद ऊर्फ साहिब ऊर्फ मोटा उपरोक्त का कोरोना टेस्ट कराकर माननीय अदालत में पेश किया गया
Comments