स्वास्थ्य कर्मियों ने बेखौफ होकर लगवाए कोविड वैक्सीन के टीके।

Khoji NCR
2021-01-16 10:18:02

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सिविल सर्जन की टीम के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए बेखौफ होकर कोविड वैक्सीन के टीके लगवाए। आपको बताते चले

,कोरोना महामारी के बीच भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया। जिसको लेकर आज के दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन टीम के लोगों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए। स्टाफ के लोगों के डर व शंका को दूर करने के लिए सबसे पहले टीकाकरण सिविल सर्जन टीम के एसएमओ डॉ कृष्ण कुमार केके ने लगवाया तत्पश्चात सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना अपना आईडी लिंक करके बारी बारी के साथ अपना कोरोना कोरोना स्कैन कराने के बाद वैक्सीन के टीके लगवाए जिसमें 100 लोगों के टीकाकरण का टारगेट था। जिसमें 75 स्वास्थ्य कर्मियों मैं अपना टीकाकरण कराया यह टीकाकरण हरियाणा के जिला नूँह तथा खंड फिरोजपुर झिरका व तावड़ु मैं इसका कार्यक्रम चला। इस अवसर पर डॉक्टर केके ने बताया कि यह टीका सिर्फ 18 साल के ऊपर के लोगों को ही लगेगा तथा जो लोग कोरोना संक्रमित है व गर्भवती महिला है तथा जो महिला बच्चे को दूध पिलाती है उन लोगों के टीकाकरण नहीं किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण चल रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग होमगार्ड आंगनवाड़ी वर्कर नगर पालिका वह ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के ही टीके लगाए जाएंगे। फिर उसके बाद दूसरे चरण में गांव में जाकर इस टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा,ताकि इस वैश्विक महामारी से लड़ा जा सके और बचा जा सके। इस मौके पर डॉ भगवान सहाय सिंघल, डॉ रवि साहू, डॉ स्वाति, डॉ प्रदीप, अमित कुमार बीएमसी, जितेश, एएनएम कमलेश रोहिल्ला, सहित सिविल सर्जन टीम,आंगनवाड़ी,आशा वर्कर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News