चिराग गोयल/फिरोजपुर झिरका। बढ़ती सर्दी व ठंड के कारण बादलों में जबरदस्त कोहरा छा गया है।धुंध और गलन इतनी बढ़ गई, जिसके कारण सड़कों और हाईवे पर दूर दूर तक कोई भी इंसान नजर नहीं आया ऐसी भीषण सर्द
में लोग अपने घरों में नजर आये लोग बाहर निकलने में हिचकिचाने लगे, बढ़ती ठंड के कारण व्यापारियों ने भी अपनी दुकाने काफी देरी लगा दी लोग चाय की स्टालों के आगे लकड़ी की आंच जलाकर चाय की चुस्कियों के साथ अलाव लेते नजर आए। बढ़ती सर्दी के कारण पारा दिन पर दिन बढ़ता नजर आ रहा है। यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कुछ लोगों ने अपनी बाहर की यात्राएं रद्द कर दी हैं क्योंकि ठंड की वजह से यातायात सेवाएं भी बड़ी देरी से चली लोगों बताया कि धुंध के कारण सामने से कुछ नही नजर नही आ रहा था।ऐसे मैं दुर्घटना भी संभावना हो सकती है, मौसम विभाग की माने तो 10 डिग्री सेल्सियस ठंड है जिसमें आगे भी ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही इस भयंकर ठंड की वजह से लोगों खांसी,जुखाम,बुखार से लोग काफी ग्रसित नजर आए हैं जिसके कारण लोगों को अस्पतालों में दाता लगना शुरू हो गया है।
Comments