पुनहाना, कृष्ण आर्य देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा राजस्थान मेवाती किसान मोर्चा के तत्वाधान में सुनहेडा बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में चौथे दिन भी धरना जारी रहा। धरने के
ौथे दिन पंजाब से आए किसान नेताओं ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित किया। इसके अलावा पंजाब के बाबा जोगा सिंह द्वारा धरने में बैठे लोगों के लिए रोजाना लंगर शुरू करने की भी घोषणा की गई। किसानों के समर्थन में आयोजित सुनहेडा बॉर्डर पर धरने के आज चौथे दिन पंजाब के तरनतारन से बाबा जोगा सिंह, खड़ूर साहिब पंजाब से बाबा देवेंद्र सिंह, ग्वालियर से बाबा गुरप्रीत सिंह तथा संगत टीवी इंग्लैंड से रणधीर सिंह ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि कानूनों को एक स्वर से रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक हम यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी जान तो जा सकती है, परंतु हम बिना बिल वापस लिए अपने घर वापस नहीं जाएंगे। इस अवसर पर तरनतारन पंजाब से बाबा जोगा सिंह ने धरने पर बैठे किसानों के लिए धरना चलने तक लंगर सेवा निशुल्क देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा धरना चलता रहेगा, तब तक लंगर भी चलता रहेगा।
Comments