राष्ट्रीय केडेट कोर प्रशिक्षण प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन।

Khoji NCR
2021-01-15 12:59:05

पुन्हाना, कृष्ण आर्य शुक्रवार पुन्हाना राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो वर्ष पूर्व शुरू किये गए राष्ट्रीय केडेट कोर प्रशिक्षण की प्रथम चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 हरियाणा गर्ल

्स बटालियन एनसीसी नूंह के कर्नल एस के झा के आदेशानुसार आयोजित हुई। जिसमे परीक्षा पर्यवेक्षक जितेन्द्र, संजय, सेंटा, राजबीर द्वारा परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गयी। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत करने से पूर्व ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमका के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह रहे । परीक्षा में आये हुए केडेट्स ने वेपन ट्रेनिंग , ऍफ़ - सी , बी सी , एम आर और मैप रीडिंग जैसी क्रियाओं में प्रदर्शन किया। एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर रिम्पल रानी ने बताया की पुन्हाना कन्या विद्यालय में इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में की गयी और आज इसका प्रथम चरण की परीक्षा थी, जिसमे 12 से 18 वर्ष की 48 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान मुख्यातिथि धर्मवीर सिंह ने कहा कि एनसीसी से जहाँ देश को अच्छे सैनिक मिलते है, वही स्वाबलंबी और स्वाभिमानी जीवन चरित्र का निर्माण भी होता है। उन्होंने छात्राओ का हौसला बढाते हुए कहा कि आज हमारी बेटिया हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर रही है और आज का दिन हम सभी के लिए गौरवमयी है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान 73 वे सेना दिवस पर बधाई देते हुए जवानो के बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया | इस मौके पर कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य दीन मोहम्मद सहित स्कूल प्रबंधन व अविभावक मौजूद रहे ।

Comments


Upcoming News