चरखी दादरी जयवीर फोगाट, कस्बा कादमा निवासियों द्वारा लम्बे समय से चलती आ रही बस स्टैंड की मांग अब जल्द ही पुरी हो जाएगी। सरकार ने कादमा गाँव में मिनी बस स्टैंड निर्माण के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपये
ी राशि जारी कर दी हैं। लोक निर्माण विभाग ने बस स्टैंड निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि कस्बा कादमा के लिए घोषित मिनी बस स्टैंड की फाइल काफी समय से अधर में ही लटकी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा गत दिनों विधायक नैना सिंह चौटाला से कादमा गाँव में बस स्टैंड बनवाने की मांग की थीं। विधायक नैना चौटाला ने ग्रामीणों की मांग पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बधित अधिकारीयों को बस स्टैंड के निर्माण में आई सभी दिक्कतों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग के चण्डीगढ मुख्यालय में लंबित कादमा बस स्टैंड की फाइल पर तेजी से कार्यवाही शुरू कि गईं और बस स्टैंड के निर्माण कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो पाया। बस स्टैंड निर्माण के लिए धन राशि जारी होने पर खुशी जताते हुए जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, कादमा गाँव के सरपंच सुमन देवी, रण सिंह प्रधान, होशियार सिंह, युवा प्रधान रामफल कादमा, मा. रामकुमार, हरीराम पहलवान, अमित थालोर ने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण के साथ ही कस्बे के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। बड़े शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से कस्बे के व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। आगामी 4 वर्ष में विकास के दृष्टिकोण से सबसे आगे होगा अपना बाढड़ा: नैना चौटाला बाढ़डा हलके से विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बाढडा हलके के विकास के लिए कई नई योजनाएं बनाएं जा रही है। प्रदेश की मौजूदा सरकार बाढ़डा के विकास के लिए वचनबद्ध हैं। रूकी हुई अनेक विकास योजनाओं के साथ-साथ उपमंडल स्तर की सभी सुविधाए जल्द ही बाढड़ा में उपलब्द करवाई जाएगी। ताकि आम जनमानस को सहुलियत हो। हल्के के विकास के लिए चल रहीं विभिन्न योजनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी 4 वर्ष में अपना बाढड़ा विकास के दृष्टिकोण से सबसे आगे होगा।
Comments