न्यूज, नूंह : केनरा बैंक द्वारा संचालित अमूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र नूंह तथा नाबार्ड के सौजन्य से गांव खेड़ला में शुक्रवार को विशेष वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। ज
िसमें मुख्यातिथि के तौर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) विजय कुमार नागरा तथा विशिष्ट अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) आलोक कुमार सहित आरसेटी के निदेशक बीरीसिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर अमूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र के वरिष्ठ परामर्शदाता एजाज अहमद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्यातिथि डीडीएम विजय कुमार नागरा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को आत्मनिर्भर होने व रोजगारपरक बनने प्रति जागरूक किया। बैंक से ऋण सुविधाओं का फायदा उठाते हुए अपना लेनदेन नियमित रखें। आमदनी के स्त्रोत बढ़ाने के लिए अपने द्वारा तैयार किए उत्पादों को सरकार द्वारा उपलब्ध अवसरों का उचित फायदा उठाए। एलडीएम आलोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा ऋण, पीकेसीसी, डीआरआई, स्वनिधि आदि योजनाओं को ग्रामीण लोग फायदा उठाए। वहीं आरेसेटी के निदेशक बीरी सिंह ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी। इस मौके पर एलएमसी मेंबर हाजी अली मोहम्मद, एफएलसी के सहायक परामर्शदाता दीपक कुमार सहित गांव के मौजिज लोग मौजूद रहे।
Comments