तावडू, : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मद पुर अहीर में शुक्रवार को एनएसएस कैंप के पांचवें दिन वालंटियर्स ने गांव के शहीद देव कुमार यादव के स्थल पर जाकर श्रम दान कर साफ -सफाई का कार्य कि
ा। प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित किया और उन्हें स्वच्छता का महत्व भी बताया। एनएसएस संयोजक विकास गक्खड ने कराए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने विद्यालय में श्रमदान भी किया। सभी स्टाफ सदस्यों ने भी इस अवसर पर पूर्ण योगदान दिया और सुचारू रूप से चलाने में पूरा सहयोग दिया। शिविर के दौरान कोविड नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। इस अवसर पर बच्चों सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
Comments