तावडू, : उपमंडल के गांव खोरी कलां निवासी 1 व्यक्ति ने नामज 2 व 2-3 अन्य पर उसे लूटने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर पिस्टल लगाकर उसकी कार से 1 लाख रूपए निकाल लिए व हथियार के बल पर प
ुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं था। गांव खोरी कलां निवासी शाहरुख ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह कबाडे वगैरा का काम करता है। गत दिवस जब वह अपनी कार में सवार होकर अकरम कबाडी के गोदाम से वापिस अपने घर आ रहा था, तो उसी समय गांव सांतलका निवासी अवतार व सूरज सिनेमा निवासी सुनील तथा 2-3 अन्य व्यक्ति आए और अवतार ने आते ही उसके ऊपर पिस्टल लगा दी। उसने कहा कि चुपचाप कार में बैठ जाओ और शोर मचाया तो जान से मार दूंगा । उसके कहने पर वह कार में बैठने लगा तो उसी समय 1 जानकार बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसे उसने आवाज देकर रुकवाया तो उक्त लोग भाग गए। अवतार ने जाते-जाते पुलिस में शिकायत करने पर उसके जान से मारने की धमकी दी। जब उसने अपनी कार में जाकर देखा तो उसकी कार में रखे हुए 1 लाख रूपए गायब मिले। पुलिस ने शाहरूख की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी। खोरी कलां पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। इनकी पंचायती तौर पर बातचीत चल रही है। जिसमें आपसी लेन देन का मामला खुल कर सामने आया है। शिकायतकर्ता ने 1 दिन का समय मांगा है।
Comments