ओ३म ध्वनि से गूंज उठा कन्या गुरुकुल हथीन / माथुर : हसनपुर स्थित आर्य कन्या गुरुकुल में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने प्रधानमंत्री के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत मकर संक्रांति क
पावन अवसर पर वैदिक यज्ञ का आयोजन करवाया। जिसमेंं मुख्य यजमान पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ,लाईफलाइन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविन्द राम व सरिता देवी और वैश्य भारती के सम्पादक हितेश जिंदल थे । हवन कन्या गुरुकुल के आचार्य शिव कुमार शास्त्री, आचार्या सत्यवती बहन और गुरकुल की बच्चियों ने करवाया ।कार्यक्रम के संयोजक विकास मित्तल ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरुकुल के शान्त वातावरण में मकर संक्रांति मनाने पर जो सुकून मिलता है उससे बढ़कर खुशी और आन्नद ,किसी बड़े समारोह में भी नहीं मिलता। मकर संक्रांति त्योहारों का गुलदस्ता है। हर राज्य में अपनी संस्कृति के हिसाब से इसका नाम अलग-अलग है। कर्नाटक में संक्रांति, तमिलनाडु और केरल में पोंगल, पंजाब, हरियाणा में माघी, गुजरात और राजस्थान में उत्तरायण, उत्तराखंड में उत्तरायणी और असम में बिहू के नाम से यह पर्व होता है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में इसे खिचड़ी के नाम से जानते हैं। वैसे पंजाब में इसे लोहड़ी के नाम से सक्रांति के एक दिन पहले ही मना लिया जाता है। गुरुकुल की बच्चियों को संस्था द्धारा गोविन्द राम, सरिता देवी और हितेश जिंदल जी के सहयोग से मूंगफली, रेवड़िया, फल, बिस्कुट ,चावल और दाल वितरित की गयी। बच्चियों द्धारा वंदना और सामायिक गीत भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर गुरुकुल के ऐरेना, आदि,महेन्द्री, विकल्प, रुद्रनारायण,ज्योति, आदि ने भी भजनों का आनन्द उठाया
Comments