राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सेमेस्टर परीक्षा ऑफलाइन मोड में करवाई जाएंगी : चेची

Khoji NCR
2021-01-15 12:33:10

हथीन / माथुर : राजकीय बहुतकनीकी मंडकोला में नया सत्र आरंभ हो चुका है सभी दाखिल छात्र एवं छात्राएं सुचारू रूप से तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मोड में सु

ारू रूप से कक्षाएं लगा रहे हैं। प्रधानाचार्य, डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि तकनीकी शिक्षा बोर्ड हरियाणा द्वारा रिअपीयर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 21 जनवरी से आरंभ होंगी यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में करवाई जाएंगी। प्रधानाचार्य महोदय ने यह भी बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी कोविड-19 की सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इस दौरान प्रधानाचार्य ने संस्थान में वर्कशॉप को सैनिटाइज करवाया। प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षाएं सप्ताह में 5 दिन लगाई जाएंगी। शुरू के 20 दिन तृतीय एवं पांचवे सेमेस्टर की कक्षाएं लगेंगी बचे हुए 10 दिन प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को संस्थान में बुलाया जाएगा। विद्यार्थी अपने साथ खाने पीने का सामान लेकर आ सकते हैं। कक्षा में प्रवेश करने से पूर्व सभी विद्यार्थियों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है और कोविड-19 के तहत निर्देश भी दिए गए हैं ताकि छात्र एवं छात्राएं सुरक्षित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि तकनीकी शिक्षा की उपनिदेशक श्री सुनील कुमार ने संस्थान का निरीक्षण किया और इस दौरान सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षण लेते हुए जांच की और सभी विद्यार्थियों को सावधानी बरतने को कहा।

Comments


Upcoming News