हथीन / माथुर : पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत द्वारा जिले को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम में थाना हसनपुर पुलिस ने गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ह
ै। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि 13 जनवरी को हसनपुर क्षेत्र के नंगला मौहम्मदपुर निवासी केसर देव पुत्र रूपलाल ने थाना हसनपुर में शिकायत दर्ज कराई कि 10 जनवरी को समय 4 बजे दिन में आरोपीयान ने मेरे लडके गुलशन को फोन करके गुलाबद चौक पर बूुलाया तथा मारने की नीयत से कटटे से उसके पेट में गाली मार दी । गोली मारने के बाद आरोपियों ने जान से मारने के लिए गुलाबद चौक पर बने कमरे में रखा किसी को भी ईलाज के लिये उसे नहीं ले जाने दिया । काफी देर के बाद उसे ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल पलवल में दाखिल कराया। इसके बाद लडके का ईलाज गुरूनानक अस्पताल पलवल में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिस पर पुलिस ने आरोपीयान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपीयान की तलाश में लग गई। जो इसी दौरान उप निरीक्षक राजपाल थाना प्रभारी हसनपुर ने त्वरित वा प्रभावी कार्यवाही करते हुये गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान रोहतास पुत्र अजीत निवासी नंगला मौहम्मदपुर गुलाबद थाना हसनपुर पलवल के रूप में हुई है। आरोपी को शुक्रवार को पेश अदालत करके वारदात में प्रयोग कटटा बरामद करने हेतू 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वारदात को अंजाम देने के कारणों बारे आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। फरार दूसरे आरोपी की तलाश में भी लगातार दबिश दी जा रही है।
Comments