वही सीआईए पर लगाएँ एक लाख 25 हजार रूपये लेकर छोड़ने का आरोप खोजी नूंह पुन्हाना सिटी एरिया में एक युवक ने सीआईए स्टाफ पुन्हाना पर मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से उत्पीडित करने का आरोप लगाते हुए म
ननीय राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखकर इक्षा मृत्यु की अनुमति मांगी है। पुन्हाना निवासी सौरव पुत्र कमलेश ने माननीय राष्ट्रपति महोदय, हरियाणा मुख्यमंत्री विंडो, गृह मंत्री, डीआईजी, आईजी, जिला पुलिस कप्तान नूंह, को पत्र लिखकर कहा कि वह पुन्हाना बाजार में होलसेल का काम करता है। पीड़ित का आरोप है कि सात जनवरी को दोपहर 2 बजे के आसपास सीआईए स्टाफ पुन्हाना के सिपाही अरूण व मनोज ने मुझे मेरी दुकान के सामने से उठाया ओर अपने दफ्तर ले गए। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने अपना अपराध पूछा तो सीआईए पुलिस ने अपराध बताने की बजाएं थर्ड डिग्री की बेहद दर्दनाक यातनाएँ दी गई और घरों वालों से जबरदस्ती एक लाख पच्चीस हजार रूपये मंगवाएं गए और उसके बाद खाली कागज पर दस्तख़त करवाके मुझे बाहर फैंक दिया। पीड़ित का आरोप है कि सीआईए पुलिस द्वारा मेरे साथ बिना अपराध के अपराधियों से भी बदतर व्यवहार किया गया। जिस कारण मेरे परिवार की आजीविका के साधन खत्म होने, भय पूर्ण वातावरण, असुरक्षा व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से मानसिक रूप से परेशान हूॅ। पीड़ित का आरोप है कि न्याय नहीं मिलने के कारण वह माननीय राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने के लिए पत्र लिखा। वही पीड़ित ने हरियाणा मुख्यमंत्री विंडो, गृहमंत्री, डीआईजी, आईजी, जिला पुलिस कप्तान नूंह, को लिखित शिकायत कर सीआईए पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ जांच करने की मांग की। जब इस बारे में सीआईए प्रभारी तरूण दहिया से बात कि तो उन्होंने कहा कि सौरव निवासी पुन्हाना ओलेक्स वालों से अकांउट में कमीशन पर पैसे डलवाकर निकालने का काम करता है। जिसके बाद आरोपित ने किसी दूसरे के खाते में पैसे डलवा दिए। जिसकी शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई। वहीं पैसे लेने की बात को सीआईए प्रभारी ने निराधार बताया है।
Comments