चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- दक्षिण बिजली वितरण विभाग ने लगातार छह महीने से बिल नहीं आने की वजह से लोग काफी परेशान है लोगों का यह भी कहना है कि अगर जब भी बिल बुलाएंगे तो इक्कट्ठे होकर आएंगे परंत
कई महीने से रुके हुए बिलों के इक्कट्ठे पैसे कैसे दे पाएंगे। फिरोजपुर झिरका सबडिवीजन घरेलू कमर्शल, ट्यूबवेल, का कनेक्शन लेने वालों की संख्या बाईस हजार उपभोक्ताओं की है। जून के बाद से ही बिजली के बिल नहीं मिले हैं स्थानीय निवासी रमेश प्रजापति, अजय मिस्त्री, सोनू मिस्त्री ने कहा कि दक्षिण बिजली वितरण विभाग को बिल जल्दी से जल्दी भेजना चाहिए पिछले 6 महीने से लगातार बिजली का बिल नहीं आने से लोगों का बिजली का बिल भरने में असमर्थता नजर आएगी इस संबंध में एसडीई लियाकत अली ने बताया कि सबडिवीजन फिरोजपुर झिरका को पेपरलेस और ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसकी वजह से बिजली का बिल आने में देरी हो रही है जनवरी के अंत तक बिजली का बिल आ जाएगा।
Comments