साइबर ठग आमजन को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे है। हाल में साइबर ठगों ने कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकृत करने के नाम पर लोगों से ठगी करनी शुरू कर दी है। साईबर ठगी के इस नए तरिके को रोकने के लिए पुलिस
अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री हिमान्शु गर्ग आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन के पंजीकृत के नाम पर साइबर ठग आपकी निजी जानकारी हासिल कर धोखाधड़ करते है। पुलिस की ओर आमजन से अपील कि गई है, कि किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी साझा ना करें। किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ बैंक खाता/क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल,ओटीपी, पिन आदि साझा ना करें। संदिग्ध ईमेल के साथ आई अटैचड फाइल व लिंक को ओपन ना करें। अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल आदि को स्ट्रोंग पासवर्ड से सुरक्षित रखें। किसी भी वेरिफिकेशन कोड को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा ना करें। साइबर ठग आपको कॉरोना वैक्सीन की प्रतीक्षा सूची में नाम डालने के लिए आपका आधार नंबर, इमेल आईडी व अन्य जानकारी हासिल करते है। जानकारी हासिल करने के बाद जालसाज आपसे ओटीपी या पिन प्राप्त करते हैं। आपके आधार नंबर व अन्य निजी जानकारी की सहायता से जालसाज धोखाधड़ी करते हुए आपके बैंक खाते से रुपए निकाल लेते है या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सहायता से रुपए हड़प लेते है। पुलिस का आमजन को सुझाव है कि कभी भी किसी अंजान व्यक्ति के साथ आधार नंबर, इमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य निजी जानकारी साझा ना करें। सोशल मीडिया खातों के लिए दो-चरणीय सत्यापन को सक्रिय करें। यह आपके खाते की सुरक्षा को बढ़ाएगा और भले ही जालसाज को सत्यापन कोड मिल जाए लेकिन फिर भी अकाउंट खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी। पिन या किसी अन्य संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी के लिए पूछने वाले व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया ना दें। मैसेजिंग एप्स या सोशल मीडिया ऐसे किसी भी प्रकार के मैसेज नहीं भेजता है। व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया ना दें। सतर्क रहे, सुरक्षित रहें।
Comments