घूस लेने पर ही दिलाते हैं मुआवजा,किसानों का आरोप,उपायुक्त व सीएम विंडो में की शिकायत फिरोजपुर झिरका ,पुष्पेंद्र शर्मा: भोले-भाले किसान बड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी फसल को बोते हैं। ईश्वरीय क
पा पर फसल होती है।जिसके लिए किसान दिन-रात मेहनत और पसीना बहाता है। अगर किसी प्राकृतिक व अन्य कारण से फसल खराब या नष्ट हो जाए तो बीमा कंपनी वालों की बल्ले बल्ले हो जाती है। ऐसा ही मामला जिला नूहं के गांव हिलालपुर में देखने को मिला है।जहां किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा करने वाली कंपनी बजाज एलायंस के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वह बीमा प्रीमियम से अलग फसल मुआवजा दिलाने के नाम पर मुंह फाड़ कर रिश्वत मांगते हैं।न देने पर उनका मुआवजा मंजूर नहीं होता। किसान बताते हैं कि जिला नूहं में बजाज एलायंस के अधिकारी खुलेआम याद दिलाने के नाम पर रुपए की मांग करते हैं । फसल खराब भी ना हो तो भी वे रिश्वत लेकर खड़ी फसल पर भी मुआवजा दिला देते हैं और यदि फसल खराब हो, रिश्वत ना दी जाए तो उसका मुआवजा नहीं मिलता। किसानों का आरोप है कि पिछले वर्ष भी बीमा अधिकारियों ने किसानों को खूब परेशान किया।किसानों ने बताया कि इस बार भी ऐसा ही में खेल चला किसानों को सीएससी और विभाग के लगातार चक्कर लगवा रहे हैं।जिसको लेकर किसानों ने उपायुक्त से मिलकर उन्हें शिकायत की है कि ऐसे अधिकारी जो सरकार की नीति को परिचय लगा रहे हैं उनको सबक सिखाया जाए और किसानों को उनका उचित मुआवजा दिलाया जाए। इस मौके पर शिकायतकर्ता में रघुनंदन,महेशचंद,विरेंदर रामलाल,प्रभु दयाल,सूरज पाल,आतिशपाल, सुरेश चंद अजयपाल,किशनलाल आदि अनेक किसान उपस्थित रहे।
Comments