सुभाष कोहली। कालका/पंचकूला। सकेतड़ी में दो दिवसीय बाबा बुडणँ शाह जी का लोहड़ी के मेले का समापन हो गया। बाबा गुरदयाल भगत जी, उप-प्रधान श्री गोगा जी सेवा समिति (उत्तर भारत) रजि. ने अपने निवास स्थान
ैंबवाला में पीर बाबा बुडणँ शाह जी सकेतड़ी वाली सरकार का लोहड़ी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। बाबा जी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने दंडवत कर शीश नवाया। आयोजकों को बाबा जी ने सिरोपा और स्मृति चिह्न से उनको सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ सूरजपुर गद्दी के भगत रामपाल सोढी, श्री गोगा जी सेवा समिति के प्रधान सोमनाथ, चयरमैन प्रदीप करणपुर व बिल्ला सियूडी सूखा कैंबवाला व सभी सेवादार बाबा जी की महफ़िल में हाजिर हुए। अलग-अलग क़्वाली पार्टियों ने अपनी हाजरी लगवाई। बाबा गुरदयाल ने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। बाबा गुरदयाल ने कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए दरबार में अरदास की। श्री गोगा जाहरवीर, उत्तर भारत सेवा समिति के चयरमैन भगत सोमनाथ ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दरबार पर सभी भगतों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर, हाथों को सैनेटाइज करवाकर दरबार में जाने की इजाजत दी गई। इस मौके पर दरबार को सुंदर लाइटों और फूलों से सजाया गया जो कि भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
Comments