लोड़ी एवं मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में दैवीय और ओषधीय गुणों से युक्त पौधे वितरण|

Khoji NCR
2021-01-14 12:04:46

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- मिशन प्रकृति बचाओ के तहत पर्यावरण सचेतक समिति पलवल द्वारा खोंटा मंदिर कृष्णा कालोनी में लोड़ी एवं मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में दैवीय और ओषधीय गुणों से युक्त रामा, श

यामा, घृतकुमारी एवं गुलदावरी आदि फूलों के पौधे वितरण एवं जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि नेत्र ज्योति एक प्रयास संस्था के अध्यक्ष दीपक गोयल ने लोगों को नेत्रदान एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता सन्देश दिया। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य पर्यावरण की रक्षा करना है। प्रकृति बचाओ अभियान के संयोजक आचार्य राम कुमार बघेल का कहना है कि प्रत्येक उत्सव एवं शुभावसरों पर हमको एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और बड़े होने तक उसकी सम्पूर्ण देखभाल करनी चाहिए। मकर संक्रांति से दिन बड़े और रातें छोटी होने के साथ प्रकृति में भी सकारात्मक बदलाव होने लगते हैं। सूर्य का प्रकाश अधिक मिलना प्रकृति के लिए लाभदायक होता है। अब घरों में कच्चा स्थान कम होने पर इन छोटे और अति उपयोगी पौधों को गमलों में आसानी से लगाया जा सकता है। घरों में व्यर्थ पड़े प्लास्टिक आदि के डब्बे और बोतलों को हम गमलों के रूप में पौधे लगा कर भी बितरण कर रहे हैं। प्रकृति संरक्षण में इनकी उपयोगिता तो होगी ही साथ ही यह नालियां आदि में डलने से उनको अवरुद्ध एवं गन्दगी भी नहीं करेंगे। एक व्यक्ति के द्वारा अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जीवों पर दया करें, शाकाहारी बनें, जल बचाओ, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सम्मान के साथ प्रकृति की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। जन क्रांति से ही हरित क्रांति को लाया जा सकता है। इस अवसर पर अमरपाल, दिनेश कुमार तेवतिया, गजेंद्र, कपिल, ईश्वरराज, विक्रम, महेश जोगी आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Comments


Upcoming News