नूह-होडल रोड पर सुबह से ही लगा रहा कई किलोमीटर जाम।

Khoji NCR
2021-01-14 11:57:57

सोनू वर्मा नूह। नूह-होडल सड़क मार्ग पर आय दिन जाम लगा रहता है।आज नूह से होडल तक जाम लगा रहा। जिसमे आस-पास के गांव वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।एक तो कोहरा इतना ज्यादा है ऊप

से जाम किसान आंदोलन की वजह से लगातार जाम लग रहा है। हाईवे पर लग रहे इस जाम की वजह से भारी वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पलवल: जिले में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बॉर्डर से भारी वाहनों को नेशनल हाईवे-19 से डाइवर्ट करके होडल-नूंह सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है। जिस वजह से इस सड़क मार्ग पर कई-कई किलोमीटर का लंबा जाम हर समय लगा रहता है। जाम में कई-कई घंटे लोग खड़े रहते हैं। जिस वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दरअसल पलवल जिले में नेशनल हाईवे पर किसान आंदोलन को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। जिसको लेकर पुलिस द्वारा भारी वाहनों को नेशनल हाईवे के बजाय होडल नूंह सड़क मार्ग पर डायवर्ट कर दिया है। लेकिन इस रोड पर गांव सौंध के पास लगे टोल टैक्स की वजह से कई-कई किलो मीटर लंबा जाम लग रहा है. इस जाम की वजह से इस सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है। इस जाम में छोटी गाड़ियों की बात तो दूर बाइक और पैदल निकलने में भी दिक्कतें हो रही हैं।वहीं इस जाम में फंसे ट्रक चालकों को कई-कई घंटे खड़ा होना पड़ रहा है। ट्रक चालकों ने कहा कि वो सुबह से जाम में फंसे हुए हैं। जयसिगपुर चौकी के इंचाज से इस जाम के बारे बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे जवान इस जाम को खुलवाने में लगे हुय है जाम ज्यादा लगने से कुछ टाइम लग रहा है।जल्दी ही जाम खुलवा दिया जायेगा। ट्रक चालकों ने कहा कि इस जाम की वजह से उन्हें भारी परेशानी हो रही है। अब देखना होगा कि कब तक होडल-नूंह सड़क मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को इस जाम से मुक्ति मिलेगी।

Comments


Upcoming News