चिराग गोयल/फिरोजपुर झिरका।जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का ऑनलाइन हुआ आयोजन 13 जनवरी को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान एवं जिला शिक्षा अधिकारी, नूँह द्वारा संयु
क्त रूप से जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया। इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घासेड़ा में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत सोहेल ने प्रथम एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हसनपुर तावडू में 11 वीं कक्षा में अध्ययनरत दीपक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी, सुरेश गोरिया ने बताया कि 2018-19 शैक्षणिक सत्र के दौरान राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान, नई दिल्ली के माध्यम से भारत सरकार द्वारा विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थीगण से समाज के लिए उपयोगी नूतन विचार मांगे थे। जिला नूँह से दो विद्यार्थीगण के विचारों को जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु मानदंड पर खरा पाया गया। जहाँ सोहेल ने सड़क पर पानी के ठहराव की समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिया था वहीं दीपक ने शौचालय की कार्यप्रणाली को सुधारने संबंधी सुझाव दिया था। दोनों विद्यार्थीगण को अपने विचारों को मूर्तरूप देने के लिए दस दस हजार रूपये अवार्ड के रूप में उनके खातों में डाले गए थे। दिसंबर 2020 में इन विद्यार्थीगण को अपने विचारों को मूर्तरूप देते हुए अपने प्रदर्श के विडियो ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा गया। दोनों प्रदर्शों के अवलोकन के उपरांत निर्णायक मंडल ने सोहेल के विचार को प्रथम एवं दीपक के विचार को द्वितीय स्थान प्रदान किया। अब सोहेल राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उप-जिला शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया ने दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थीगण और उनके शिक्षकवृन्द, जिला विज्ञान विशेसग जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने ये कार्य किया उन सभी को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष जिला स्तर पर प्रदर्शनी में प्रतिभागिता के लिए 9 विद्यार्थीगण का चयन हुआ है और उनके बैंक खतों में भी दस दस हजार रूपए आ चुके हैं। इनके बीच में प्रदर्शनी प्रतियोगिता अगले अक्टूबर-नवम्बर माह में आयोजित की जायेगी। तब तक उन्हें अपने नूतन विचारों को एक प्रदर्श के रूप में मूर्त रूप देने का प्रयास अभी से शुरू कर देना चाहिए। अगर राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ 60 विचारों में किसी विद्यार्थी का चयन होता है तो उसे लाखों रूपए की पुरस्कार राशि के साथ साथ विदेश में मुफ्त भ्रमण का अवसर भी भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। आगामी सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी। विद्यालयों में अध्ययनरत सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को इस नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए।
Comments