सोनू वर्मा नूंह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि जिला मुख्यालय का समारोह शहर के यासीन मेव डिग्री कालेज में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में नूंह
िला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। जिलास्तरीय समारोह में कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार की निर्धारित गाईडलाइन की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जाएगी। वहीं तावडू़, पुन्हाना, व फिरोजपुर-झिरका उपमंडल मुख्यालय पर उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में राष्टï्रीय ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, विद्यार्थियों के पीटी-डंबल शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी प्रदर्शन सहित उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, गणमान्य लोगों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में जिला प्रशासन की ओर से शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों को भी जिला मान-सम्मान देते हुए उनका अभिनंदन किया जाएगा। राष्टï्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओत-प्रोत रहेंगे और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य रिहर्सल 22 जनवरी को अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में होगी
Comments