लोहड़ी पर्व ने भारत के भाईचारे को हमेशा से मजबूत करने का काम किया है : राजकुमार

Khoji NCR
2021-01-13 11:17:15

फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन के परिसर में मनाया गया लोहड़ी का पर्व। फिरोजपुर झिरका , पुष्पेंद्र शर्मा : बुधवार को फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन के परिसर में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (परिवारिक न्यायालय) राजकुमार जैन ने शिरकत की। इसके अलावा उनके साथ सब डिविजन ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार, सिविल जज राजविंदर सिंह, सिविल जज गौरव खटाना के अलावा बार एसोसिएशन के प्रधान यावर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (परिवारिक न्यायालय) राजकुमार जैन ने कहा त्योहारों से हमारा आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव मजबूत होता है। लोहड़ी का पर्व भारत का प्रसिद्ध त्योहार है। इस त्योहार ने हमेशा समाज को एक दूसरे से जोड़ने का काम किया है। एडीजे ने तमाम अधिवक्ताओं को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कोरोना महामारी के दौरान बंद हुई अदालतों का कामकाज पुन: शुरु होकर सुचारु ढंग से चलने लगा है। इसके लिए उच्च न्यायालय का हम सभी आभार व्यक्त करते हैं। सभी आम जन की सुनवाई ठीक प्रकार से हो। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का बार के प्रधान यावर आलम व अन्य सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन गोयल, इसाक मोहम्मद, मुस्तफा खान, पूर्व उपप्रधान एजाज अहमद झिमरावट, अख्तर भूरियाकी, राजकुमार गुप्ता, प्रमोद महेश्वरी, बसंत गुप्ता, मुमताज पुन्हाना, हारुन गोरवाल, हासिम खान पाठखोरी, इसराक अहमद कोलगांव, अमजद खान, ताहिर सिरोली, इब्राहिम सिंगार, शकील अहमद, मुसर्रत अली खान, यूसूफ खान सहित काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News