फिरोजपुर झिरका।- लोहड़ी व मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में जहां पूरे हिंदुस्तान में धूम है वही शहर की महिला आत्मनिर्भर समिति की महिलाओं ने अपने निवास स्थान पर मंत्र उच्चारण के साथ प्रभु का स्मरण
कर हवन कर लोहड़ी पर मकर सक्रांति का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर आर्य समाज गढ़ अंदर की टीम को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आर्य समाज गढ़ अंदर के प्रधान सुभाष आर्य ने बताया कि हमें अपने त्यौहार सही ढंग से मनाने चाहिए और हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए,क्योंकि भारत त्यौहारों का देश है। उसके साथ साथ हमें अपने घरों में हवन संध्या करनी चाहिए परमात्मा को याद करना चाहिए हमें चित्र की पूजा छोड़,अच्छे चरित्र की पूजा करनी चाहिए। फिर इसके बाद संस्था में सिलाई सीख रही बच्चियों ने अतिथियों के सम्मान में अतिथि गीत गाया और देश भक्ति गीत व कविता भजन भी प्रस्तुत किए गए और लोहड़ी व मकर सक्रांति के पर्व को मनाया गया। समिति को भेंट की गई सिलाई मशीन। इस अवसर पर एसबीआई बैंक में कार्यरत राकेश सैनी ने आत्मनिर्भर समिति की महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की ताकि बच्चियों को सिलाई सीखने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ सके। इसके साथ साथ महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अंजू बाला सरपंच ने भी एक सिलाई मशीन समिति को दान दिए और यह भी आश्वासन दिया की एक नारी होने के नाते महिलाओं के लिए तन मन धन से समर्पित हूं। चाहे वो रोजगार की बात हो,चाहे वह महिलाओं की आत्मरक्षा की बात हो या फिर सम्मान की बात हो। इस मौके पर महिला आत्मनिर्भर समिति की अध्यक्ष गोल्डी शर्मा, मंजू,मीना सैनी, मनीषा, ममता सैनी, सुरेश झलानी,यशपाल आर्य सहित काफ़ी संख्या मैं महिला मौजूद रही।
Comments